जिले के ग्राम कुआझागर के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना
सैलाना। गत दिवस सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम कुआझागर के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती शाम को एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी मे डूबने पर बचाया लेकिन खुद पानी भरे गट्ठें में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
ग्राम सरपंच राकेश डोडियार ने बताया कि यह खदान लंबे समय से बंद है लेकिन इसमें बड़े बडे गड्ढे बने हुए हैं जो बारिश के पानी से भर जाते हैं। ग्राम कुआझागर के समीप गिट्टी की खदान थी, जो बंद हो चुकी है। वहां बड़ा व गहरा गड्ढा है, जिम्समें बारिश का पानी भरा हुआ है तथा उस स्थान ने छोटे तालाब जैसा रूप ले लिया है। लोग वहां नहाने व कपड़े धोने जाते है। शनिवार दोपहर कुआझागर निवासी 30 वर्षीय प्रमिला पत्नी सूरपाल निनामा अपने दो बच्चों 5 वर्षीय नीरज व तीन वर्षीय जगदीश के साथ वहां कपड़े धोने व नहाने गई थी।
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव की प्रमिला अपने 5 और 3 साल के दो बच्चों के साथ पानी में नहाने गई थी। वह पास ही कपडे धो रही थी और बच्चे पास ही पानी भरे गड्ढे के किनारे खेल रहे थे ,खेलते खेलते दोनों बच्चे पानी में गिर गए जिन्हें बचाते हुए मां वही डूब गई और उसकी मौत हो गई शिवगढ़ थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर जांच शुरू कर दी हे।

Author: MP Headlines



