MP Headlines

दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण एवं प्रशिक्षण शिविर 

24 जुलाई को जनपद पंचायत सैलाना में आयोजित होगा

सैलाना। जनपद पंचायत सैलाना के तत्वावधान में आगामी 24 जुलाई 2025 को दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनपद पंचायत कार्यालय, सैलाना परिसर में आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक रूप से असमर्थ व्यक्तियों को आवश्यक उपकरण जैसे कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, छड़ी, श्रवण यंत्र, चलने में सहायक उपकरण आदि प्रदान करना है, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या में आत्मनिर्भरता और सुगमता आ सके। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा उपकरणों के उपयोग एवं रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे लाभार्थी सही तरीके से इनका उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिवों को उपस्थित रहकर पात्र लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। इच्छुक लाभार्थी अपने ग्राम पंचायत स्तर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp