रतलाम 16 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं नियंत्रक नाप-तौल म.प्र. भोपाल द्वारा दिए गए पेट्रोल एवं डीजल संस्थानों के निरीक्षण करने के आदेश के पालन में निरीक्षक/प्रभारी सहायक नियंत्रक नाप-तौल विभाग श्री भारत भूषण द्वारा रतलाम जिले के पेट्रोल एवं डीजल संस्थानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें संस्थानों पर स्थित पेट्रोल एंव डीजल पंपों से प्रदाय हो रहे पेट्रोल एवं डीजल की मात्रा का परिक्षण किया गया।
परिक्षण में प्रदाय मात्रा नियमानुसार सही प्रदाय होना पाई गई साथ ही संस्थानों के बैंलनाकार भूमिगत भण्डारण टैंकों में भरे डीजल एवं पेट्रोल में पानी होने की भी जांच की गई जिसमें टैंकों में पानी की मात्रा होना नहीं पाया गया। इसी तारतम्य में संस्थान मेसर्स अंबिका बॉयोंफ्यूल, ग्राम धामनोंद, बासबाड़ा रोड, जिला रतलाम म.प्र. पर जांच की गई। जांच में संस्थान पर स्थित एक डिस्पेंसिंग पंप दो नोजल युक्त स्थित पाया गया। उक्त डिस्पेंसिंग पंप को नियमानुसार समयावधि में पुनः सत्यापन एवं मुद्राकंन नहीं कराना पाया गया, जो विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 सहपठित मध्य प्रदेश विधिक माप विज्ञान नियम 2011 क नियम 13 (6)/21 और 19(8)/21 का उल्लंघन और दण्डिनिय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। भविष्य जांच निरंतर जारी रहेगी।

Author: MP Headlines



