राजस्व कार्य तय समय में होंगे
सैलाना। तहसील क्षेत्र में राजस्व से जुड़े सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में आई शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। यह बात नवागत तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि नामांतरण, बंटवारा और रास्ते के विवाद जैसे कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। इससे किसानों और आम लोगों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
शर्मा ने कहा कि ऐसे किसान जिनकी फार्मर रजिस्ट्री केवाईसी नहीं हुई है, उनकी केवाईसी प्राथमिकता से करवाई जाएगी। ताकि पात्र किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का पूरा लाभ मिल सके।

Author: MP Headlines



