MP Headlines

साइकिल के बाद स्कूटी का लक्ष्य रखे: जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल

सैलाना। सैलाना नगर के शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उमावि सैलाना में शासन की महती योजना के तहत 81 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलो का वितरण हुआ। कार्यक्रम के अतिथि जनपद अध्यक्ष कैलाशी बहन चारेल, विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत व जनपद प्रतिनिधि प्रभुलाल भाभर थे।संस्था में कक्षा नवी में प्रवेशित निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करने वाले 81 विद्यार्थियों को साइकिल वितरीत की गई ।

प्रारंभ में अतिथियो ने मां सरस्वती देवी की पूजा की. संस्था प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। जनपद अध्यक्ष कैलाशी बहन चारेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की साइकिल प्राप्त कर ही संतुष्ट नहीं होना है अब आपको स्कूटी पर निगाह रखना है। विधायक प्रतिनिधि शिव गहलोत ने विद्यार्थियों से कहां कि आप नियमों का पालन कर साइकिल का उपयोग करें ।

जनपद प्रतिनिधि प्रभुलाल भाभर ने विद्यार्थियों से कहा साइकिल को सरकारी नहीं अपनी समझे ,जितनी व्यवस्था माता-पिता ने नहीं की उतनी सरकार ने आपके लिए की है। प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने विद्यार्थियों से कहा कि अब आप प्रथम श्रेणी प्राप्त कर साइकिल की उपयोगिता को साबित करें। डॉ राजेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम जब पढ़ते थे तब साइकिल एक स्वप्न थी,आज विद्यार्थियों का यह स्वप्न सरकार के द्वारा साकार हो रहा है,

साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।अब विद्यार्थियों को अपने घर से शिक्षा अध्ययन के लिए विद्यालय तक आने जाने में सुविधा होगी। उप प्राचार्य श्रीमती शैलजा दवे ने कहा कि साइकिल प्राप्त करने से विद्यार्थी समय पर स्कूल आना जाना कर सकेंगे, उनकी बस पर निर्भरता कम हो जावेगी।

साइकिल वितरण कार्यक्रम में डॉ अर्जुन सिंह पवार , साइकिल प्रभारी हेमंत व्यास, राघवेंद्र राव ,सोनम सेंगर , निशिरिन हुसैन, रुदेश देराशि,दिलीप जैन, घनश्याम शेखावत, राज्यपालसिंह चौहान, लोकेंद्र गहलोत, अंशुल राय,विक्रम राठौर एवं संस्था के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता मानसिंह डामोर ने किया एवं आभार व्याख्याता सुमन सिंह राठौर ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp