सैलाना। नगर परिषद सैलाना द्वारा जीआईएस सर्वे के नियमों के खिलाफ जाकर भवन मालिकों से अवैध रूप से टैक्स वसूला जा रहा है। यह आरोप वार्ड 2 की पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने लगाया है। उन्होंने नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की मांग की है।
मांडोत ने पत्र में बताया कि नगर परिषद ने सरकारी जीआईएस सर्वे के नियमों को नजरअंदाज कर टैक्स में पांच गुना से अधिक की बढ़ोतरी कर दी है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। नगर परिषद अधिनियम 1956 की धारा 145 से 149 तक का पालन नहीं किया गया। नियमों के विपरीत जाकर टैक्स बढ़ाया गया है।
पार्षद ने मांग की कि इस गंभीर मामले की जांच करवाई जाए। अवैध रूप से बढ़ाए गए भवन टैक्स को नियम अनुसार संशोधित किया जाए। नगर की जनता को इस टैक्स से राहत दी जाए। मांडोत ने इसे जनता के साथ खुली लूट बताया।

Author: MP Headlines

















