रतलाम। सर्किल जेल रतलाम में मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक बंदी साथियों ने शिव स्तुति का लाभ लिया।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के बैंगलौर आश्रम से पधारे आचार्य स्वामी आत्मनंद जी, हषवर्धन और आनंद ने रुद्र पूजा का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया। स्वामी जी ने इस अवसर पर कहा कि रुद्र पूजा हमारे हदय को पवित्र करती है जहाँ हमारा मूल निवास है। रुद्र पूजा से पुराने विपरीत कर्मों का क्षय होता है और हमारे अंदर राग, द्वेष मिटते हैं।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से अपेक्स हरेन्द्र वाघेला, वरिष्ट प्रशिक्षक चंद्रेश भाग्यवानी, अशोक साल्वी, राजेश सौलंकी, डॉ लोकेन्द्र सिंह कोट उपस्थित रहे। जेल प्रशासन से जेलर ब्रजेश मकवाने उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रति तरूणेन्द्र मिश्रा ने आभार माना।

Author: MP Headlines



