सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया गया है।

क्या है वजह?
नगर परिषद की पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने अपने वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि वार्ड में स्थित विठ्ठल माता मंदिर प्रमुख चौराहा है, जहां नवरात्रि में बड़े गरबे का आयोजन होता है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा और चोरी-लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कैमरे लगाना आवश्यक है। पार्षद मांडोत का कहना है कि कैमरे लगने से वार्डवासी सुरक्षित महसूस करेंगे।.
पार्षद की मांग पर विधायक की मंजूरी
पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने विधायक निधि या स्वेच्छा निधि से कैमरे लगवाने की मांग की थी। इस पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने तुरंत मांग पत्र स्वीकार किया और वार्ड में जल्द कैमरे लगाने की मंजूरी दी।
सीसीटीवी कैमरों का महत्व
सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये कैमरे न केवल अपराधों को रोकने में मदद करते हैं, बल्कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में भी सहायक होते हैं।

Author: MP Headlines



