रतलाम 22 जुलाई 2025/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक चुन्नीलाल पिता टेकाजी निवासी बाजनखेड़ा ने आवेदन दिया कि पिता एवं काका के द्वारा खरीदी गई भूमि पर खेती की जा रही है, 20 दिन पूर्व प्रतिप्रार्थी द्वारा सीमांकन करवाया गया एवं खेत में पोल गाड़ दिए एवं मेरी खड़ी फसल प्रतिप्रार्थी ने रात्रि मे ट्रेक्टर से खेत जोत कर नष्ट कर दी, पूछने पर प्रतिप्रार्थी ने गालियां व धमकी दी। खेत की नप्ती करवाने तक प्रतिप्रार्थी द्वारा खेत में दखलदांजी न करने हेतु आवेदन दिया, कार्यवाही हेतु तहसीलदार शहर रतलाम को निर्देशित किया। ग्राम वासी डोसीगांव द्वारा आवेदन दिया गया कि डोसीगांव में नई सड़क रिंग रोड बनी है, जिस पर आवागमन बहुत तेजी से होता है, रिंग रोड़ के पास सरकारी स्कूल है जिसमें बच्चे अध्ययन करने जाते है एवं कई लोग मजदूरी करने भी जाते है डोसीगांव में गति अवरोध न होने के कारण वाहनो का आवागमन बहुत तेजी से होता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, कार्यवाही हेतु ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आवेदिका भूमिका सोलंकी विद्यालय मॉर्निग स्टार सीबीएसई स्कूल 12वीं की छात्रा ने आवेदन दिया कि परिवार की अर्थिक स्थिति 2 साल से ठीक न होने के कारण 12वी कक्षा की फीस जमा नही कर पाई है जिस कारण स्कूल वाले टीसी नहीं दे रहें है बिना टीसी के कॉलेज में ऐडमिशन नही हो पा रहा है, कार्यवाही हेतु डीईओ को निर्देश दिए। आवेदक सत्यनारायण पिता बगदीराम निवासी दीनदयाल नगर ने आवेदन दिया कि मेरी उम्र 63 वर्ष है स्वास्थ्य खराब रहता है जिस कारण मजदूरी नही कर पा रहा हूं , राशन प्राप्त करने हेतु बीपीएल कार्ड एवं वृद्धा पेंशन बनवाने में समस्या आ रही है, कार्यवाही हेतु कमीशनर नगर निगम रतलाम को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आवेदक रेखा पति भेरूलाल डोडियार निवासी ग्राम नंदलई रतलाम द्वारा बताया गया कि उसका पति नंदन फलोद्यान योजना में हितग्राही होने पर भी लाभ नही मिला है, शासन द्वारा लगभग 213000 रूपए की राशि स्वीकृत हुई है जिसे सरपंच /सचिव द्वारा धोखधड़ी से निकाल ली गई है, कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग के कन्या छात्रावास में निवासरत छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंत कर जनसुनवाई में छात्रावास अधिक्षक द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत की जनसुनवाई कर रही एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने तत्काल उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को छात्रावास पहुंच कर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

Author: MP Headlines



