रतलाम। नगर परिषद धामनोद के वार्ड कमांक 14 में दिनांक 21 जुलाई 2025 को लोहे के स्टेण्ड पर रखी पानी की टंकी स्टेण्ड टुटने के कारण टंकी गिरने से एक बालक की मृत्यु हो गई थी। इस संबध में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा प्रकरण की जांच हेतु तीन सदस्यीय दल का गठित कर जांच के आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार पुरे हादसे की जांच के लिए प्रभारी तहसीलवार कैलाश कनौज, नामली राजस्व निरीक्षक श्रीमती ज्योत्सना भाटी, धामनोद पटवारी विकास यादव दल में शामिल हैं। कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांच दलं प्रकरण की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस की समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Author: MP Headlines



