सैलाना। सैलाना नगर में जनजाति विकास मंच ने द्वितीय वर्ष श्रीराम तालाब,गोविंद कुंड, रामजानकी मंदिर सैलाना तहसील के पास से श्री केदारेश्वर महादेव अडवानिया तक विशाल भव्य कावड़ यात्रा निकाली।
जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने उपस्थित भोलेनाथ महादेव के भक्तजनो तथा कांवड़ियों को संबोधित कर कहा कि हम कावड़ यात्रा के निमित भगवान भोलेनाथ महादेव का जलाभिषेक दर्शन कर जीवन जीने का भाव ग्रहण करते हैं तथा समाज में संदेश देते हैं कि हमारे जीवन में हम अपने सभी को सर्वे भवंतु सुखीनाः का भाव देते हैं। हम हर रास्ते को कांटों से मुक्त करने वाले विचार पाते हैं। हर जीव को अपने स्वतंत्र जीवन जीने में सहयोग करना चाहिए। यह हमारा कुछ नहीं है सब कुछ भोलेनाथ का है हमारे समाज में भी हम एक दूसरे को अपना जीवन जीते हुए समृद्ध उन्नति के लिए सहयोग करते हैं यह भाव हम इन कावड़ यात्राओं तथा देवी देवताओं के दर्शन के माध्यम से प्राप्त करते हैं इसका उद्देश्य यही है कि हम सब एकत्रित आए और एक साथ मिलकर दर्शन करें संगठन में शक्ति होती है वह शक्ति हमें भगवान और शक्ति से हमें भरते हैं।
जनजाति विकास मंच के संत , पंडा, भगत जिला प्रमुख श्री कैलाश गुरु जी ने कहां कि अपने भक्ति में शक्ति होती है कोई एक व्यक्ति विशेष कार्यक्रम नहीं होता है इसमें हम सब मिलकर के इस भक्ति भाव को बढ़ाना चाहिए और शराब नाश तथा मांस आदि को हमें त्यागना चाहिए यह हमारे जीवन में उन्नति के द्वार रोकते हैं इसलिए शरीर नाशी वस्तुओं को त्यागना चाहिए।
श्रीमती यशोदा देवी पवन गुरु भगिनी ने उपस्थित कांवड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक संगठन का प्रदर्शन है संगठित रहो और अपने पवन भक्ति को बहुत गति से बढ़ाओ में आप लोगों के हर गांव हर वक्त हर कार्यक्रम में साथ रहूंगी अपने भक्ति को कभी कम मत होने देना में हमेशा आपको प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष ऊर्जा का संचार करती रहूंगी।
कैलाश भाई ने भी कांवरियों को संबोधित किया। उपस्थित खण्ड कार्यवाह निरंजन प्रजापत, इंद्रेश जी चंडालिया नगर कार्यवाह, भंवरलाल सिलावट जिला संयोजक धर्मजागरण समन्वय ,कई ग्रामों से पधारे कावड़िये संचालन जनजाति विकास मंच के जिला सहसंयोजक समरथ भाभर ने किया।

Author: MP Headlines



