रतलाम 25 जुलाई 2025/ जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा बताय गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) नई दिल्ली अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की रजिस्टर्ड संस्था, रजिस्ट्रार MPSeDC के अधीन रतलाम जिले में शासन निर्देश के अनुक्रम में शासकीय परिसरों में कुल 21 आधार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
आलोट में कार्यालय कृषि उपज मंडी, कार्यालय शासकीय अस्पताल, कार्यालय जनपद पंचायत, एवं लोकसेवा केन्द्र 04 केन्द्र आलोट तहसील में। ताल तहसील में 01 केन्द्र कार्यालय तहसीलदार ताल, बाजना में लोकसेवा केन्द्र , कार्यालय बीआरसी बाजना, कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय जनपद पंचायत बाजना 04 आधार केन्द्र बाजना तहसील में। रावटी में लोकसेवा केन्द्र, कार्यालय तहसीलदार रावटी 02 आधार केन्द्र रावटी तहसील में। सैलाना में कार्यालय कृषि उपज मंडी, कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय जनपद सैलाना 03 आधार केन्द्र सैलाना तहसील में। रतलाम में कार्यालय कृषि उपज मंडी सैलाना, लोकसेवा केन्द्र रतलाम शहर, कार्यालय तहसीलदार नामली 03 केन्द्र रतलाम तहसील में। जावरा में कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय कृषि विभाग, कार्यालय जनपद पंचायत जावरा 03 आधार केन्द्र जावरा तहसील में। कार्यालय जनपद पंचायत पिपलोदा 01 आधार केन्द्र पिपलोदा तहसील में संचालन किए जा रहे है। आधार केन्द्रों का कार्यालयीन समय सुबह 10 से सांय 9 बजे तक सोमवार से शनिवार (शासकीय अवकाश छोडकर) नवीन आधार पंजीयन एवं अद्यतन का कार्य शासन दारा निर्धारित शुल्क पर किया जा रहा है।

Author: MP Headlines



