- 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व
- 28-29 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे खुलेंगे पट
- साल में एक बार दर्शन
- नागपंचमी पर्व की तैयारियां श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू
- मंदिर की सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल के ३०० सुरक्षा गाड्र्स
- कलेक्टर ने पिछले दिनों बैठक में दिए थे निर्देश,
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिर के शिखर पर मौजूद नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई की मध्य रात्रि रात 12 बजे खुलेंगे जो 29 जुलाई की रात 12 बजे तक अनवरत खुले रहेंगे। साल में केवल नागपंचमी पर ही मंदिर के पट 24 घंटे के लिए खुलते हैं। हर साल इस दिन देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैंऔर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन लाभ लेते हैं। नागपंचमी पर्व की तैयारियां श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हो गई हैं। मंदिर के शिखर पर विराजित सालभर में केवल एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की जांच के लिए गुरुवार दोपहर अधिकारी पहुंचे। उनके साथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल के ३०० सुरक्षा गाड्र्स भी थे।
अधिकारियों ने ब्रिज की मजबूती जांचने और उसकी क्षमता को परखने का अजीब तरीका निकाला। उन्होंने ब्रिज पर महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग लाइन लगाई गई और इसके बाद मंदिर समिति के कर्मचारी के सीटी बजाते ही सुरक्षाकर्मियों ने ब्रिज पर कूदना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद उपप्रशासक एसएन सोनी, लोक निर्माण विभाग (भवन/पथ) के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय, देवेंद्र परमार, मूलचंद जूनवाल, विशेष कर्तव्यथ अधिकारी जयंत राठौर एवं सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे उन्हें देखते रहे। कुछ देर तक यही सिलसिला चलता रहा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को रवाना कर दिया गया।
पिछले दिनों कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने अपने सभाकक्ष में नागपंचमी पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक ली थी जिसमें उन्होंने एयरो ब्रिज की क्षमता की तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए थे जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने। उन्होंने स्पष्ट किया था कि ब्रिज की मजबूती एवं उपयोग के लिए उपयुक्त होने का प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री से लिया जाए। इसी के चलते अधिकारियों ने इस तरह से ब्रिज की मजबूती और उसकी क्षमता की जांच की। अब रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

Author: MP Headlines



