सैलाना। रतलाम जिले में सैलाना क्षेत्र के दोनो श्रीकेदारेश्वर महादेव मन्दिर पर पवित्र श्रावण सोमवार को लगभग 10 से 11हजार कावड़ यात्रियों का हुजूम दर्शनार्थ एवं जलाअभिषेक के लिए उमड़ा।

अनुकूल मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए प्रतिवर्ष अनुसार इस दुसरे वर्ष भी श्री केदारेश्वर महादेव मन्दिर पहुचे कावड़ यात्रियो भक्तों के लिए सात कुंटल फरियाली खिचड़ी वितरण का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुकूल सोनी मित्र मंडल द्वारा विशाल फ़रियाली प्रसादी का वितरण किया गया।

इसी तरह जिले के जावरा शहर से कावड़ यात्रा श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर दर्शन जलाभिषेक के लिए आए कावड़ प्रांजल राजेंद्र पांडे व मित्र मंडल का अनुकूल सोनी प्रदेश कार्य समिति सदस्य द्वारा ग्राम अड़वानीया के समीप प्रांजल पांडे का स्वागत सत्कार किया गया।

सैलाना नगर के पिपलोदा रोड पर कावड़ प्रांजल पांडे व कावड़ यात्रियों का सैलाना सोने चांदी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा भी पुष्पमाला साल श्रीफल से द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का आपका अपना परिवार जूनावास एवं सैलाना सामाजिक सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Author: MP Headlines



