सैलाना। धोलावाड़ बांध के कैचमेंट एरिया में वर्षा होने से पानी की आवक बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सांय 6:00 बजे से बांध का एक गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी झामर नदी में की जाएगी की गई।
रतलाम जल संसाधन विभाग ने बताया है कि धोलावाड़ बांध का जल स्तर आज दिनांक 27.07.2025 को सांय 4:00 बजे तक 394.00 मीटर हो गया है, जो कि बांध के कुल जल स्तर 395 मीटर के करीब है।
सुरक्षा के मद्देनजर जारी की गई सूचना
विभाग ने आमजन से अपील की है कि झामर नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। सैलाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन द्वारा उक्त जानकारी दी गई।

Author: MP Headlines



