सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस सी जैन की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने कहा कि प्रकृति है तो हम हैं इसलिए प्रकृति के प्रति सभी को जागरूक रहना होगा अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ियां त्रासदियों का सामना करेंगी ।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार ने कहा कि पौधें लगाए लेकिन उनका संरक्षण करें और उन्हें पौधे से वृक्ष बनाएं। डॉ अशोक रावत ने अपने संबोधन में वर्तमान स्थितियां का वर्णन किया एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता बताइ। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया जिसे सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने देखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ बालकृष्ण चौहान एवं आभार डॉ सौरभ ई लाल ने माना।

Author: MP Headlines



