- दोस्ती की मिसाल: अंतिम यात्रा में दोस्त ने किया वादा निभाने वाला डांस”
- मंदसौर जिले के जवासिया गाँव से अनोखा मामला सामने आया
- “दोस्त हो तो ऐसा” कहावत को साकार कर दिखाया

मन्दसौर। मन्दसौर जिले के ग्राम जवासिया में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपने अंतिम समय में भी अजीबोगरीब बातें कहकर अलविदा हो गया, दुनिया से अलविदा हुए दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को कागज पर लिखकर कहा कि मैं इस दुनिया में न रहुं तो तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर मेरी अर्थी के आगे नाचते खुलते हुए मुझे विदा करना।

मंदसौर के जवासिया गांव के रहने वाले सोहनलाल जैन की 29 जुलाई को मृत्यु हो गई। 30 जुलाई को सोहनलाल जैन की शव यात्रा निकली। उनके मित्र अंबालाल प्रजापति ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए अर्थी के आगे नाचकर उन्हें विदाई दी। यह पल इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
मृत्यु से पूर्व सोहनलाल जी ने अपने मित्र अंबालाल को एक पत्र लिखकर निवेदन किया था – “मेरी अंतिम यात्रा में रोना-धोना मत करना, नाचकर खुशी-खुशी विदा करना।” मित्र की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए अंबालाल ने उनकी अंतिम यात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचकर विदाई दी।
यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम हो गईं, लेकिन साथ ही यह उदाहरण बन गया सच्ची मित्रता और इंसानियत का। गाँव के लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को भावुकता और सम्मान की दृष्टि से देखा। कुछ लोगों ने कहा – “ऐसी दोस्ती आज के दौर में दुर्लभ है। सोहनलाल जी जहां भी होंगे, उन्हें अपने मित्र पर गर्व होगा।”
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के ग्राम जवासिया में सोहनलाल जैन द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2021 को अपने मित्र अंबालाल प्रजापत व शंकरलाल पाटीदार को सादे कागज पर लिखकर कहा गया कि दोनों मिलकर नाचते कुदते मुझे अंतिम विदाई देना मनुष्य जीवन में आए और मैं जब से साथ-साथ रहे मेरे से जाने अनजाने में कभी कुछ गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करना।
सोहनलाल जैन का निधन हो गया । सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए दोस्त अंबालाल प्रजापत ने शव के आगे की नाचते हुए दोस्त को अलविदा किया।
शव यात्रा में बैंड-बाजे के साथ नाचते हुए दोस्त की इस अनोखी विदाई ने सभी का दिल छू लिया।यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि यह दोस्ती की उस गहरी मिसाल को भी दर्शाता है, जहां एक दोस्त ने अपने मृत मित्र की आखिरी ख्वाहिश को पूरे सम्मान के साथ पूरा किया।

Author: MP Headlines



