सैलाना/बोदिना। मंगलवार को श्रावण मास में ग्राम बोदीना से 6 दिवसीय भक्ति मय श्री सांवलियाजी तीर्थ धाम तक तृतीय वर्ष निःशुल्क विशाल पैदल यात्रा निकाली गई।

यात्रा में सुमधुर भक्ति के गीत बेंड डीजे के माध्य्म से सुनाई दे रहे थे। जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति मय महिला पुरूष नाच गा रहे थे। यह यात्रा ग्राम के चारभुजा नाथ मंदिर से आरंभ हुई, जो नगर भ्रमण पर निकली जिसका ग्राम में अनेको जगह स्वागत सत्कार किया। यात्रा बोदीना बस स्टैंड पर पहुंची,यहां यात्रा का भव्य जैसीबी मशीनों के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई । इस विशाल पैदल यात्रा में संतों का आगमन भी हुआ,यहां एक धर्म सभा भी आयोजित की गई।

यात्रा संयोजक संजय बाफना जैन व सांवरिया जी भक्ति मंडल द्वारा संत गिरिराज जी महाराज अड़वानीया, पलदुना खोखरा टेकरी वाले महाराज सीताराम दास जी, गुरूजी दिनेशजी व्यास घटवास का यात्रा सयोंजक व जिला जनपद सदस्य संजय बाफना द्वारा संतो को तिलक लगाकर पुष्पमाला व दुपट्टा पहनाकर चरण पुजन किया।

इस यात्रा में सर्व धर्म समभाव के तहत सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन जनो ने भी अपनी उपस्थिति दी। यात्रा में जिला भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विद्यायक मथूरालाल डामर, बोदिना सरपंच रामेश्वर परिहार, सैलाना की पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल, जिला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी, नामली मण्डल अध्यक्ष, दिनेश राजमल जैन नगरा, लायन विजय डोशी, सैलाना नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष जगदीश पाटिदार, सैलाना व्यापारी एसोसिएशन के दिनेश सोनी, मनीष ग्वालियरी, महेंद्र ग्वालियरी, ओमप्रकाश सोनी, भंवर सिलावट, सैलाना नगर के भक्त जनों सहित रतलाम, जिले के सैलाना, नामली, धामनोद, दिवेल, खोकरा, मचुन, नांदलेटा, बड़ोदा, व अन्य गांवों से इस यात्रा में शामिल हुए।

स्वागत तत्पश्चात यह विशाल यात्रा सांवलिया जी धाम तीर्थ स्थल के लिए रवाना हुई। यात्रा का पिपलोदा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम बिहारी मित्र मंडल द्वारा भी भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

Author: MP Headlines



