रतलाम। कालुखेड़ा के समीपस्थ स्थित ग्राम भाटखेड़ा में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा परम पूज्य पंडित जी राजेंद्र जोशी करनाखेड़ी वाले के मुखारविंद से गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें सभी ग्राम वासियों ने मिलजुल कर हिस्सा लिया।

सप्त दिवसीय भागवत कथा समापन के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई । जो ग्राम के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरी। कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे । बालाजी मित्र मंडल द्वारा विशाल कलश यात्रा व शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर स्वल्पाहार वितरित किया गया। जिसमें बालाजी मित्र मंडल के सदस्य जितेंद्र पांचाल, पुष्कर गुजरिया, राधेश्याम सोलंकी, बालमुकुंद कुमावत, रमेश गोटवार, संतोष धमानिया, राहुल गोटवार, संजय जाट, लखन सेन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



