MP Headlines

विधायक ने सर्वे, नक्शे और सीमाओं की त्रुटि सुधार के लिए अभियान की माँग उठाई

  • विधानसभा में भूमि रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन के संबंध में विधायक डोडियार का राजस्व मंत्री से प्रश्न
  • मंत्री ने बताया सारी जमीन डिजिटलाइज्ड मगर लगातार क्षेत्र के किसानों की शिकायते मिलती

रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन पर विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में राजस्व मंत्री से एक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा गया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी मांगी कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में अब तक कितने गांवों का डिजिटल भूमि रिकॉर्ड का कार्य पूर्ण हुआ है? कितने गांवों का रिकॉर्ड अद्यतन नहीं हुआ या त्रुटिपूर्ण स्थिति में है? वर्ष 2020 से लेकर प्रश्न पूछे जाने की दिनांक तक कितने किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें नक्शा, सर्वे नंबर एवं बंदोबस्त संबंधी त्रुटियों की जानकारी दी गई हो? तथा इन त्रुटियों के निराकरण हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और सरकार इस दिशा में कोई अभियान चलाने जा रही है या नहीं?

“राजस्व मंत्री द्वारा विधानसभा में दिए गए जवाब के अनुसार, सैलाना विधानसभा क्षेत्र की तीनों तहसीलों में  डिजिटल भूमि रिकॉर्ड का कार्य पूर्ण हुआ है जिसमें सैलाना तहसील के 242 गांव ,बाजना तहसील के 128 गांव ,रावटी तहसील के 93 गांव
इसके अतिरिक्त यह जानकारी दी गई कि बड़ी संख्या में किसानों द्वारा भूमि संबंधी त्रुटियों के सुधार हेतु आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। जिनमें मुख्य रूप से सर्वे नंबर की गलतियां, नक्शों की विसंगतियां, तथा बंदोबस्त में दर्ज त्रुटियों की शिकायतें शामिल हैं।

विधायक श्री डोडियार ने विधानसभा में मांग की कि सरकार इन त्रुटियों के सुधार हेतु एक विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण किसानों को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि डिजिटल रिकॉर्ड की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है !

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp