रतलाम पुलिस ने दिया सैलाना महाविद्यालय को प्रथम स्थान
सैलाना। पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सैलाना के विद्यार्थियों द्वारा रतलाम में “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर नुक्कड़ नाटक की अनुपम प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में रतलाम पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.सी.जैन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
विद्यार्थीयो की सफलता पर प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं आशीर्वचन दिए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.पी. पाटीदार, डॉ.सौरभ ई.लाल, प्रो.अनुभा कानडे, डॉ.अशोक रावत, एन.एस.एस.प्रभारी डॉ.एस.एस.रावत एवं डॉ.बालकृष्ण चौहान एवं महाविद्यालयीन स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। नुक्कड़ नाटक टीम में विधार्थियों शिवानी कुमावत, हर्षवर्धन शर्मा, हीरालाल गणावा, पलक बंशीलाल, मन्नालाल एवं सीमा सहित अन्य विद्यार्थियों ने नशे से मुक्ति पर संदेश देते हुए नशा नहीं करने के बारे में प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की सफलता में सैलाना पुलिस एस.डी.ओ.पी. नीलम बघेल, सैलाना टी आई सुरेंद्र सिंह गडरिया एवं रतलाम पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Author: MP Headlines



