MP Headlines

आखिर क्या लालच है तो धामनोद में पटवारी नहीं दे रहा नए पटवारी को चार्ज

धामनोद में पटवारी कार्यालय होते हुए भी पटवारी को अन्यत्र स्थान पर लगाना पड़ रहा कार्यालय

ग्रामीण हो रहे परेशान

रतलाम। धामनोद में पटवारी कार्यालय को लेकर आज सामंजस की स्थिति बनी हुई है। धामनोद में विगत दोनों पटवारी राजेश माना का स्थानांतरण हो गया है। प्रशासन द्वारा धामनोद में पटवारी विकास यादव को नियुक्त किया है। ट्रांसफर होने के बाद पटवारी का चार्ज विकास यादव को मिल गया है लेकिन शासकीय पटवारी कार्यालय अभी तक नहीं मिल पाया है जिससे ग्रामीण जन का कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान हो रहा है। जब भी जाते ताला ही मिल रहा है।

धामनोद पटवारी हल्का के लिए पटवारी विकास यादव को दिनांक 1जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी आदेश के अनुसार तत्काल पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किया गया था लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी पुर्व पटवारी राजेश माना द्वारा आदेश की अव्हेलना करते हुए चार्ज नहीं दिया गया है। विचारणीय प्रश्न है कि आखिर पटवारी धामनोद हल्का को क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं?

पटवारी विकास यादव को शासकीय पटवारी कार्यालय भवन की चाबी पुर्व पटवारी राजेश माना द्वारा नहीं सौंपी गई जिस कारण पटवारी को अन्यत्र स्थान पर बैठकर ग्रामीणों व किसानों के कार्य निपटाना पड़ रहे हैं।

वर्तमान में पटवारी द्वारा अस्थाई कार्यालय पर बैठकर किसानों के काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है

पटवारी राजेश माना का कहना है कि मेरे द्वारा कोर्ट से स्टे लिया गया है वर्तमान में ही कार्य देख रहा हूं।

तहसीलदार संदीप इन्वें ने बताया गया कि धामनोद में पटवारी विकास यादव को पदस्थापित किया है और शीघ्र ही पटवारी कार्यालय की चाबी भी दिलवाई जाएगी। पटवारी राजेश माना द्वारा ट्रांसफर होने पर कोर्ट से स्टे लिया गया है स्टे केवल चार्ज नहीं लेने पर कार्रवाई पर रोक का  है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp