MP Headlines

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से लांच होगी डायल 112 सेवा

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस की तत्काल सहायता सेवा डायल 112 जल्द ही नए अवतार में नजर आएगी। यह सेवा 15 अगस्त से सुचारू रूप से सभी थानों में पहुंच जाएगी। डायल 112 सेवा के तहत, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

डायल 112 सेवा की विशेषताएं:

  • एकीकृत आपातकालीन सेवा: डायल 112 सेवा के तहत, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
  • तेजी से पहुंच: इस सेवा के शुरू होने से आपातकालीन स्थिति में लोगों को तेजी से मदद मिल सकेगी। डायल 100 की तुलना में डायल 112 की पहुंच पहले से अधिक तेज होगी।
  • नई एफआरवी वाहन: मध्य प्रदेश के 55 जिलों में 1200 नई एफआरवी वाहनों का टेंडर जारी हो चुका है, जिससे आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए अधिक वाहन उपलब्ध होंगे।

नई व्यवस्था के लाभ:

  • बेहतर तालमेल: सभी आपातकालीन सेवाओं के बीच बेहतर तालमेल बनेगा और समय की बचत होगी।
  • आमजन को जागरूक करना: राज्य पुलिस विभाग व्यापक स्तर पर ‘डायल-112’ के प्रचार और जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, ताकि लोग नई व्यवस्था से भलीभांति अवगत हो सकें।
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp