MP Headlines

श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई

श्री  मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ समारोह

रतलाम,09 अगस्त। श्री जयन्तसेन धाम चेतन्य काश्यप जैन श्वेतांबर तीर्थ पेढ़ी पर काश्यप परिवार द्वारा निर्मित जयंतसेन धाम मंदिर पर नवम ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा साध्वीश्री शाश्वत प्रियाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजा चढ़ाई गई।

इस अवसर पर परिवार से मातुश्री श्रीमती तेजकुंवर काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप, डॉ मनोरमा चौधरी, शैलेन्द्र मानावत, श्रीमती भावना मानावत, सिद्धार्थ पूर्वी काश्यप, श्रवण काश्यप, समीक्षा एवं सारांश काश्यप उपस्थित रहे। पूजन प्रवीण बरबोटा द्वारा पढ़ाई गई।

समारोह में श्री संघ अध्यक्ष सुशील छाजेड़, सचिव राजकमल दुग्गड़, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खाबिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संजय कोचर, सचिव अभिषेक खाबिया, विपिन भंडारी, नरेंद्र घोचा, नरेंद्र छाजेड़, अभय सकलेचा, अभय बरबोटा, शांतिलाल मालक, राजेंद्र सुराणा, अनुज छाजेड़, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, चंद्रकांत मांडोत, निर्मल मेहता, नरेंद्र मेहता, रितेश वोरा, प्रद्युम मजावदिया, सिद्धार्थ जैन, निर्मल कटारिया, मयंक शाह, संजय गंग, सुनील गाँधी, कांतिलाल दुग्गड, नीलेश लोढ़ा, जीवन मुरार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp