रतलाम। जिला पटवारी संघ राष्ट्रीय एवं सामाजिक आयोजनों में अपनी सहभागिता करता है इसी कड़ी में प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा रतलाम द्वारा 12 अगस्त 2025 दोपहर पश्चात 4:30 बजे तिरंगा रैली स्थानीय गुलाब चक्कर रतलाम से न्यु कलेक्टर कार्यालय रतलाम तक निकाली गयी। जिसमें जिले भर के पटवारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

तिरंगा रैली का शुभारंभ जिले की एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं रतलाम ग्रामीण एसडीएम श्री विवेक सोनकर ने किया। एसडीएम श्री सोनकर ने तिरंगा रैली में शामिल होकर पटवारियों का उत्साहवर्धन किया। इस रैली में सभी पटवारी सफेद शर्ट पहन कर एंव महिला पटवारी आगे बेनर व राष्ट्रीय ध्वज लेकर अनुशासित ढंग से देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

तिरंगा रैली में संयुक्त संघर्ष समिति एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे जिसमें संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के संरक्षक एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं संयुक्त मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री तेजपालसिंह राणावत, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मुनींद्र दुबे, समग्र शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह चौहान , समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री जे एस देवड़ा एवं श्री कमलसिंह सोलंकी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कार्यालय पर रैली के समापन पर प्रांतीय पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार द्वारा रैली में शामिल सभी पटवारियों एवं अन्य मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारीगणों का आभार माना ।


Author: MP Headlines



