MP Headlines

नशामुक्ति की शपथ लेकर स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है स्वतंत्रता का उत्सव

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव- स्वच्छता के संग के तहत 79 में स्वतंत्रता दिवस के तहत आज प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान ने देते हुए बताया कि  स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा इन कार्यक्रमों के तहत आज महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का नशामुक्ति से संबंधित कार्यक्रम संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के बीच प्रसारित किया गया। इसके पश्चात स्वतंत्रता का उत्सव- स्वच्छता के संग के तहत स्वच्छता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर आर पी  पाटीदार  ने कहा कि स्वच्छता पर परिचर्चा अपने स्थान पर उचित है किंतु इसको कार्यरूप में परिणत करना आवश्यक है।

विद्यार्थियों ने और महाविद्यालय के स्टाफ ने इससे प्रेरित होकर महाविद्यालय के विद्यावन में स्वेच्छा से श्रमदान कर सफाई की। परिचर्चा में मुख्य वक्ता डॉ सौरभ ई लाल ने अपने ओजस्वी व्याख्यान में स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किय। परिचर्चा में छात्रों हीरालाल गणावा ,राकेश मईड़ा, राकेश माल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो अनुभा कानड़े सहित सभी प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp