MP Headlines

हर घर तिरंगा के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण किया

सैलाना। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर ‘ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता ,स्वच्छता का उत्सव ,स्वच्छता के संग’ अभियान के तहत आज शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उमावि सैलाना में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर तिरंगा के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम के प्रभारी मयंक जायसवाल, संदीप रारोतीया, निशरीन हुसैन, भंवरलाल नगर एवं अंशुल राय रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता  शैलजा दवे , डॉ राजेश सोनी ,श्रीमती जयश्री शर्मा, भूपेश श्रीवास, श्रीमति सीमा शर्मा, राघवेंद्र राव, मुकेश मालवीय, तुलसी मालवीय इत्यादि ने भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया । इस अवसर पर तिरंगा गान का आयोजन हुआ।

संस्था में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रंगोली ,तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा प्रश्नोत्तरी, तिरंगा सजावट, सैन्य बलों के जवानों और पुलिस कर्मियों को पत्र लेखन ,स्वच्छ सुजल गांव शपथ इत्यादि गतिविधिया भी आयोजित की गई है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp