भगवान महावीर की जयंती को धूमधाम से मनाई

सैलाना। सैलाना नगर में श्री वर्धमान जैन मंडल चेन्नई के वीर सैनिक विपिन भाई शतावत, सिद्धार्थ भाई हितांश भाई एवं अर्हम भाई के सानिध्य में जैन श्वेताम्बर संघ व स्थानकवासी जैन संघ में भगवान महावीर स्वामी का पंचम दिवस पर्व पर्युषण महावीर जन्म वाचन धूमधाम से मनाया गया।

भगवान महावीर की शिक्षाओं को याद करने और उनके आदर्शों  पर चलने का एक अद्भुत तरीका  सभी ने मिलकर भगवान महावीर की जयंती को धूमधाम से मनाया और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा श्री मुनिसुव्रत स्वामी छोटा जैन मंदिर में 14 सपनाजी को उतारने,अष्ट मंगल,भगवान को पालना झुलाने तथा सांध्य आरती, दोनों मंदिर की ध्वजा, सभी तपस्वियों के समान्न की बोली एक लाख से उपर मन की बोली अलग अलग श्रावको द्वारा लेकर धर्मलाभ लिया गया।

जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मन्दिर  में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात छोटा जैन मंदिर से बड़ा जैन मंदिर वरगोडा निकाला गया। छोटा जैन मंदिर व बड़ा जैन मंदिर में भगवान की आकर्षक अंगरचना बनाई गई। आयोजन के पश्चात स्वामी वात्सल्य रखा।

इधर श्री वर्धमान स्थानक वासी संघ में स्वाध्याय भवन में तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी का जन्म वाचन किया गया।स्थानक व मंदिर के दोनों आयोजनों के पश्चात श्रावकों को केशरिया छापे लगाकर जन्म वाचन की खुशियां मनाई गई। शाम 7:00 बजे के प्रतिक्रमण के पश्चात रात्रि 8:00 बजे दोनों जैन मंदिरों में प्रभु की आरती का आयोजन संपन्न हुआ। रात्रि 9:00 बजे छोटा जैन मंदिर में महावीर प्रभु भक्ति भी भक्त जनों ने की। जन्म समारोह की संघ पूजा एवं साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी मनोज कुमार समरथमल जी भंडारी परिवार सैलाना रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp