सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए “माटी गणेश सिद्ध गणेश” कार्यक्रम के तहत मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही है।
ज्ञात है कि गणेश उत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता की दृष्टि से संपूर्ण प्रदेश में माटी गणेश के सृजन हेतु दिनांक 20 अगस्त से 26 अगस्त तक समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें स्थानीय मूर्तिकारों, कलाकारों के साथ छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
इसी के तहत प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एस रावत की उपस्थिति में आज महाविद्यालय के हीरालाल गणावा, मोनिका चरपोटा, धीरज पाटीदार, कविता मईड़ा, लक्ष्मी बसोड़, नेहा पाटीदार, दामिनी यादव, दुर्गा परमार आदि विद्यार्थियों द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश की मूर्तियां बनाई गई एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा बनाई जा रही है। जिसे छात्र-छात्राएं अपने घरों में स्थापित करेंगे जिससे कि पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा।

Author: MP Headlines



