प्राचीन चिंताहरण श्री गणपति मंदिर पर हुई महाआरती, दस दिवसीय गणेश उत्सव आरंभ
सैलाना। सैलाना नगर में घर-घर विराजे गणेश, श्रीगणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से (संयोग बुधवार) चतुर्थी का दिन बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्राचीन चिंताहरण गणपति नाथ मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सवा कुंटल लड्डूओं का भोग लगाया गया। महाआरती दिन के ठीक 12 बजे आरंभ हुई जो 1 घंटे तक चली। इस दौरान भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महाप्रसादी ग्रहण की। श्री चिंताहरण गणेशजी को विशेष संग्रारित कर मंदिर को आकर्षित लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है।

आज श्री गणेश चतुर्थी के दिन से सैलाना नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान नगर के विभिन्न हिस्सों में आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं और श्रीगणेश जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। नगर के श्रीगणेश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर सहित नगर में 27 पंडालो में स्थापना कि गई मंदिरों को आकर्षक विद्युत से सुसज्जित किया गया है।
*महाआरती और महाप्रसादी*
प्राचीन चिंताहरण गणपति मंदिर पर आयोजित महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सवा कुंटल लड्डू शामिल थे। इस दौरान भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किया।

*नगर में उत्साह का माहौल*
गणेश चतुर्थी के अवसर पर सैलाना नगर में उत्साह का माहौल है। लोगों ने अपने घरों में श्रीगणेश जी की मूर्तियों की स्थापना की और उनकी पूजा-अर्चना की। इस दौरान नगर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाएगे।
सैलाना नगर में करीब 27 स्थानो पर श्री गणेश स्थापना की गई
त्यौहारों के मद्देनजर सैलाना नगर में पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। चौकस पुलिस महकमा सुरक्षा इंतजाम में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैं। मंगलवार देर शाम एस.डी.ओपी. नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के निर्देश पर सैलाना पुलिस ने नगर के सभी 27 गणेश स्थापना पांडाल पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं देखी और जरूरी निर्देश आयोजकों को दिए। इधर नगर में गणेशोत्सव को ले कर जबर्दस्त उत्साह का माहौल हैं।
निरीक्षण दल में पुलिस थाना सैलाना के एस.आई. वीर सिंह देवड़ा,सीताराम तेनिवार, ए.एस.आई. शंकर सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत जाट, संदीप भदोरिया, आरक्षक मनीष खराड़ी, फकीरचंद सोलंकी,दिनेश पाटीदार, राजू निनामा शामिल थे।

Author: MP Headlines



