कब्र से मुर्दा गायब, न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग, बाजना कस्बे में चौकाने वाली घटना सामने आईं

रतलाम।रतलाम के बाजना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को कब्र को पूरी तरह से खुला पाया गया जिससे शव गायब होने की आशंका हुई।

मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को 11 अप्रैल 2025 को दफनाया गया था। गुरुवार शाम को जब समाजजन और परिजन फातेहा पढ़ने कब्र स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कब्र के ऊपर लगे पट्टे बिखरे हुए बाहर पड़े थे और मिट्टी बाहर पड़ी हुई थी। कब्र के अंदर  पानी भरा हुआ था शव नहीं था, जिससे सभी लोग हैरान रह गए।

*प्रत्यक्षदर्शियों के बयान*

कब्रिस्तान पहुंचे समाजजनों ने जो दृश्य देखा, उससे सब दंग रह गए। एक ग्रामीण ने बताया कि पूरा कब्रिस्तान सन्नाटे में था, लेकिन यह दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो गए। कब्र के पट्टे बाहर गिरे थे, मिट्टी किनारे पड़ी थी और अंदर पूरा पानी भरा नहीं , मानो सब अचानक गायब हो गया हो।

*मुस्लिम पंचायत की प्रतिक्रिया*

मुस्लिम पंचायत सदर की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। समाजजन इस घटना को बेहद गंभीर मानते हैं और कुछ ने इसकी संभावना जताई कि यह किसी तांत्रिक क्रिया से संबंधित हो सकता है। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

*पुलिस की जांच*

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे विधिवत कार्रवाई होगी। तहसीलदार बाजना मनीष जैन ने कहा कि समाजजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp