शासकीय आईटीआई बाजना में 1 सितंबर से प्रवेश प्रारंभ

रतलाम 4 सितंबर/प्राचार्य  शासकीय आईटीआई बाजना ने बताया कि आईटीआई बाजना में ‘‘ पहले आओ पहले पाओ’’ के तहत व्यवसाय फिटर, मैकेनिक डीजल, स्विंग टेक्नोलॉजी एवं सोलर तकनीशियन के सीमित सीटों पर प्रवेश होना है।

आवेदक 1 सितंबर 2025 से 10 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर शासकीय आईटीआई बाजना में उपस्थिति होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करवा कर शासकीय आईटीआई बाजना में उपस्थित होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करवा कर, प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए www.dsd.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं शासकीय औ.प्रशि.संस्था बाजना (9584736084, 8435695051, 7987679211, 8720871665) से संपर्क कर सकते है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp