जिला अध्यक्ष ने कहा है कि उक्त मांग 15 दिनों के अंदर होनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी
सैलाना। पूर्व विधायक, कांग्रेस महासचिव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम तरुण जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शासन से मांग की है कि फसल नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा किसानों को प्रदान किया जाए और फसल बीमा राशि वितरित की जाए।

गेहलोत ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में निरंतर वर्षा और पिला मौजक बीमारी के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अभी तक क्षेत्र में लगभग 70 इंच वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से दुगुनी है। जिससे सम्पूर्ण विधानसभा में फसले पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी हैं। वर्तमान मे किसानों की सोयाबीन और अन्य फसलें जलभराव और पिले मौजक बीमारी के कारण नष्ट होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है इस कारण क्षेत्र का किसान बेहद चिन्तित हैं,कई गांवों और क्षेत्रों में फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे किसानों को निराशा और आर्थिक नुकसान हुआ है।
राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में मांग कि गई कि प्रशासन शासन स्तर राजस्व अमले को खेतों में भेजकर फसलों का सर्वे करवाया जाए। और उचित मुआवजा किसानों को प्रदान किया जाए। साथ ही सम्पूर्ण विधानसभा में फसल बीमा राशि वितरित की जाए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राम चौधरी, सरवन ब्लॉक अध्यक्ष छगन भगोरा, नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला युवा नेता हनी गहलोत सहित बड़ी संख्या में किसान,कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Author: MP Headlines



