सैलाना में धूमधाम से मनाया गया दस दिवसीय गणेश उत्सव

जय बजरंग श्री गणेश पंडाल में हुए सांस्कृतिक आयोजन

सैलाना। सैलाना नगर के जय बजरंग गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गणेश पंडाल में श्री गणेश जी की प्रतिदिन आरती के पश्चात बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें चम्मच रेस, टायर रेस, चेयर रेस, बलून रेस और फैंसी ड्रेस गरबा जैसे कार्यक्रम शामिल थे।

महाआरती और महागरबा रास: कार्यक्रम के अंतिम दिन महाआरती और महागरबा रास का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।पुरस्कार वितरण सभी बच्चों और कार्यक्रम में सहयोगियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। रेकॉर्ड तोड़ बारिश सैलाना में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ।

गणेश उत्सव के अंतिम दिन का भव्य आयोजन:-

माताओं और बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। जय बजरंग व्यायाम शाला ने इस सफल आयोजन के लिए सभी धर्मप्रेमी जनता का आभार प्रकट किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp