कैलाशवासी महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की आंठवी पूण्यतिथी पर समर्थकों का लगा तांता, किए श्रृद्धा सुमन अर्पित

  • राजपूत क्लब रतलाम ने लगाया रक्तदान शिविर,
  • मैदांता हास्पीटल ने की हृदय रोग की जांच,
  • गौमाबाई नैत्रालय ने लगाया नैत्र परीक्षण शिविर

रतलाम/जावरा। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कैलाशवासी महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की आंठवी पूण्यतिथी के अवसर पर कालूखेड़ा में साहब के चाहने वालों का मेला लगा। हजारों की संख्या में कालूखेड़ा पहुंचे समर्थकों ने स्व. कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। कैलाशवासी कालूखेड़ा की आंठवी पूण्यतिथि पर आयोजित श्रृद्धाजंलि में प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कालूखेड़ा पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

सिलावट ने अपने संबोधन में स्वर्गीय कालूखेड़ा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया। उनके व्यक्तित्व को धैर्य एवं संयम का प्रतीक बताया। उनकी कार्य क्षमता वैचारिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी स्मरण करते हुए कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुजर्र ने भी कालूखेड़ा की कार्यकुशलता को बताते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने कहा कि संत समाज के लिए स्वर्ग बहुत ही छोटी चीज हैं। अपने कार्यों के बल पर महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा राजनीति के क्षेत्र में बेदाग रहे, राजनीति के संत के रुप में उन्होने अपनी पहचान बनाई, ऐसे में स्वर्गीय शब्द उनके व्यक्तित्व के लिए बहुत छोटा हैं, उन्हें ब्रह्मलीन से सम्बोधित किया जाना उचित होगा। राष्ट्रसंत ने कैलाशवासी कालूखेड़ा को ब्रह्मलीन की उपाधी प्रदान की। करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने भी कालूखेड़ा पहुंचकर साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

इन्होने अर्पित किए श्रद्धासुमन

ब्रह्मलीन महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की आंठवी पूण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित करने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट विधायक चिंतामणी मालवीय, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, आलोट पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, मनासा पूर्व विधायक विजेन्द्रसिंह मालाहेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कालूखेड़ा को याद किया। इस दौरान के.के. सिंह कालूखेड़ा, निमिष व्यास, कीर्तिशरण सिंह, संदीपसिंह राठौर, ग‌टुसिंह चन्द्रावत, रविन्द्रप्रतापसिंह सरसी, रितेश जैन, गजराजसिंह राठोर, आदि उपस्थित रहे। पूण्यतिथी पर कालूखेड़ा में मौजुद लोगों ने कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौपड़ा ने किया।

रक्तदान शिविर, हृदय रोग की जांच व  नैत्र परीक्षण शिविरका आयोजन

कालूखेड़ा की पूण्यतिथी के अवसर पर राजपूत क्लब रतलाम द्वारा ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका अवलोकन जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ उपस्थिति अतिथियों ने किया। रक्तदाताओं के प्रमाण पत्र देकर माला पहनाकर सम्मान किया। रक्तदान शिविर में 69 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं मैदांता हास्पीटल व्दारा लगाए गये हृदय रोग की जांच शिविर में 100 से अधिक हृदय रोगियों ने शिविर का लाभ लिया तथा गौमाबाई नैत्रालय व्दारा लगाया नैत्र परीक्षण शिविर में 250 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

इस दौरान सीएसपी युवराजसिंह चौहान, औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी व्रिकमसिंह, कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय के साथ राजस्व अधिकारी व पुलिस जवान भी मौजुद रहे। संचालन अशोक चौपड़ा ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp