सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर के सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में उमंग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि और प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती की पूजन से हुई। मिताली कसेरा एवं जागृति पटेल के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, उमंग एंथम का गायन राजेश्वरी एवं युक्ति कसेरा के साथ सभी ने सम्वत्र स्वर में किया।

मुख्य अतिथि विद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता सतीश यादव का स्वागत प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों के द्वारा किया गया. प्राचार्य वीरेंद्र मिण्डा ने उमंग दिवस की विद्यार्थियों के जीवन में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए इसे अनिवार्य बताया।
उमंग कार्यक्रम का परिचय प्रभारी संदीप ररोतिया एवं डॉ अर्जुन सिंह पंवार ने दिया।
मुख्य अतिथि श्री यादव ने उमंग पर अपने उद्बोधन में कहा कि उमंग के माध्यम से हम विद्यार्थियों में आ रही नैतिकता एवं अनुशासन में गिरावट में सुधार कर सकते हैं और आधुनिक शिक्षा के दबाव एवं प्रतिस्पर्धा पूर्ण वातावरण को उमंग के द्वारा सहज एवं रुचि पूर्ण बनाने के साथ तनाव मुक्त बना सकते हैं। उमंग की सार्थकता तभी है जब सभी विद्यार्थी इसे पूर्ण रूप से अपने जीवन में उतारे तभी उनका संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास हो पाएगा। अगर विद्यार्थी उमंग के जीवन कौशलों को अपने जीवन में पूर्ण रूप से आत्मसात करता है तो उनका जीवन सहज और सरल हो जाएगा।

इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमें मुख्य रूप से कानाफूसी गतिविधि मुकेश कुमार मालवीय व्दारा मैं और मेरा समाज, ममता पाटीदार, परिस्थितियों पर चर्चा सीमा शर्मा एवं नेहा लोहार द्वारा उमंग चैंपियन गतिविधि के आयोजन का मंच पर मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानसिंह डामोर और आभार सुमन सिंह राठौड़ ने माना।
इस अवसर पर श्रीमती जयश्री शर्मा, सुशील श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास, प्रतीक शर्मा, मयंक जायसवाल, नेहा लोहार, रीता गुप्ता, हेमंत व्यास, अर्चना जोशी, श्वेता जैन, सोनम सेंगर, राघवेन्द्र राव, रुदेश देराश्री, निशरीन हुसैन, भंवरलाल नागर, अंशुल राय और पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Author: MP Headlines



