जयस भील एकता मिशन, रतलाम: पूर्व अध्यक्ष विक्रम चारेल के इस्तीफे के बाद पूनम चंद चौहान को किया नया जिला अध्यक्ष नियुक्त

सैलाना 13 सितंबर 2025: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भील समुदाय की एकता और हितों को मजबूत करने वाले संगठन ‘जयस भील एकता मिशन’ ने एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए नया जिला अध्यक्ष घोषित किया है। पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम चारेल के इस्तीफा देने के बाद संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार की अगुवाई में ब्लॉक इकाइयों की सहमति से वकील पूनम चंद चौहान को रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

पूनमचंद चौहान, जो सेलेज (तहसील रावटी) के निवासी हैं, को उनके जनहितों के प्रति समर्पण और अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे भोपाल के प्रतिष्ठित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से एलएलबी (कानून की डिग्री) पूरी करने वाले एक योग्य वकील हैं। संगठन ने उन्हें एक होनहार और समर्पित नेता के रूप में चुना है, जो भील समुदाय के उत्थान और एकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार ने इस नियुक्ति पर पूनमचंद चौहान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूनम चंद चौहान के नेतृत्व में संगठन नए आयाम छुएगा और जनहित के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ेगी। जयस भील एकता मिशन, जो रतलाम जिले में भील जनजाति के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है, इस बदलाव से और मजबूत होगा।

रतलाम जिला, जहां भील समुदाय प्रमुख जनजाति के रूप में जाना जाता है, ऐसी पहलों से सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। संगठन के सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में मिशन अपने लक्ष्यों को और प्रभावी ढंग से हासिल करेगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp