सैलाना। सैलाना करिया मध्य प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला रतलाम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव के रतलाम जिले की सैलाना तहसील के ग्राम करिया में उपस्थित होने पर मध्य प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला अध्यक्ष चरण सिंह चौधरी ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से राज्य सेवा में नियुक्त (अध्यापक) शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने क्योंकि हमारे अध्यापक संवर्ग से प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक का सेवा रिकॉर्ड में दिनांक 01.07.2018 कर रखा है जबकि हमारा नियुक्ति दिनांक 01.07.1998 99 से लेकर 01.07.2013 तक की नियुक्तियां है किंतु उन सभी को दिनांक 01.07.2018 कर रखा है जिस कारण जो कर्मचारी रिटायर हो रहा है उनको ग्रेच्युटी वह अन्य आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहे हैं अतः आप नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता करने की कार्यवाही के आदेश प्रसारित करें और शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग को एक विभाग करने की कृपा करें ताकि समस्त शिक्षक साथियों का मध्य प्रदेश लेवल पर अपने गृह जिले में स्थानांतरण हो सके क्योंकि (ट्राइबल) जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग दो अलग विभाग होने से बहुत सारे शिक्षा विभाग के जिलों के शिक्षक साथियों का ट्राइबल में नियुक्ति होने से उनके गृह जिले में स्थानांतरण ट्रांसफर नहीं होता है वह अपने मां-बाप की सेवा नहीं कर पाते हैं इस क्रम में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वाले जिला अध्यक्ष अध्यक्ष चरण सिंह चौधरी, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह जाट, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दामा,
मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह सोलंकी, जिला महासचिव ललित पांचाल, हिम्मत सिंह राठौर, महेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, निर्मला सैनी, बद्रीलाल चौहान, सुभाष चौहान, उमेश जांगिड़, वाल सिंह खराड़ी, नंदकिशोर पाटीदार, दुलीचंद मईडा, बलराम मईडा, मुकेश कुमार रावल, अनीता राठौर आदि शिक्षक साथियों ने मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने इतना ही कहा कि दिखवाता हूं।

Author: MP Headlines



