धर्म गुरु सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन की अगवानी में सज्ज गया सैलाना, दीपावली नुमा जश्न

नगर में धर्मगुरु के आगमन की खबर से हर वर्ग उत्साहित

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में उत्सुकता का माहौल दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन का दो दिवसीय प्रवास के तहत सोमवार को सैलाना नगर में आगमन होगा। करीब तीन दशक बाद धर्मगुरु के आगमन पर बोहरा समाज में जबरदस्त जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है।

जश्न की तैयारियां

बोहरा समाज द्वारा बीते एक सप्ताह से चल रही तैयारियों के दौरान पूरे नगर को स्वागत तोरणद्वार से सजाते हुए रंग बिरंगी रौशनी से गली बाजार जगमगा रहे हैं। बोहरा समाज की व्यापक तैयारियों ने एक माह पूर्व ही नगर में दीपोत्सव नुमा माहौल बना दिया है।

नगर में सामूहिक उत्साह

सैलाना नगर में ऐसा नहीं है कि सिर्फ बोहरा समाज ही जश्न मना रहा हो, हर कोई वर्ग उनके स्वागत को लेकर गर्व और आनंद महसूस कर रहा है। नगर निवासी पलक पावड़े बिछाए धर्मगुरु की अगवानी में इंतजार कर रहे हैं। नगर जो रोशनी लगाई गई,नगर में दिख रही है उसे देखने के लिए नगर के हर व्यक्ति बच्चों बूढ़ों में उत्सुकता देखी गई है।

नगर के लिये ऐतिहासिक अवसर

सैलाना नगर के इतिहास में ऐसी जगमग रोशनी पिछले 50 सालों में नहीं देखी गई है, जो इस अवसर की भव्यता को दर्शाती है। धर्मगुरु के आगमन पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में समाज जन लोग पहुंच रहे हैं। बोहरा समाज के हर परिवार में मेहमानों का आवागमन जारी है।

धर्मगुरु के बारे में

  • दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हैं।
  • हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन के नाम से जाने जाते हैं
  • उनके प्रवचनों में कुरान की शिक्षाओं, इतिहास और सामाजिक मूल्यों पर चर्चा होती है
  • वे समुदाय को आत्मिक रूप से सशक्त करने और आधुनिक जीवन की जटिलताओं से जूझने में मदद करते हैं।
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp