जनजातीय युवाओं को पर्यावरण अनुकूल उद्यमिता की राह दिखा रहा वागधारा

सकरावदा /सैलाना।  ग्राम पंचायत भवन सकरावदा में वागधारा संस्था द्वारा युवा उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था।

प्रशिक्षण में युवाओं, महिलाओं एवं किसानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वागधारा के युवा उद्यम समन्वयक श्री महेन्द्र जी कुमावत ने ग्रामीण उद्यमिता की प्रक्रिया, उद्यमी बनने की योग्यताएँ और सफलता के कारकों पर विस्तार से जानकारी दी। महिला उद्यमिता सत्र में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पिंकी टेलर ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए महिला संबंधित उद्यम विकल्प साझा करने के लिए उत्साहित किया।

प्रशिक्षण में वागधारा की यह सोच भी साझा की गई कि संस्था केवल पर्यावरण अनुकूल उद्यमों को ही प्रोत्साहित करती है। इस संदर्भ में बकरी के दूध से बने साबुन, मशरूम उत्पादन, पत्तो से बने पत्तल-दोना निर्माण, प्राकृतिक शैम्पू तथा अन्य जनजातीय उत्पादों जैसे पर्यावरण हितैषी उद्यम विकल्पों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर सामुदायिक सहयोगी श्री राकेश पारगी, सुश्री दिव्या शर्मा, श्री मनोज डामोर, श्री कांतिलाल गहलोत एवं श्री अमृत परिहार उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp