महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित हुई कार्यशाला, महिला सशक्तिकरण पर भी हुई चर्चा

सैलाना। सैलाना शासकीय महाविद्यालय सैलाना में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना   द्वारा आज महाविद्यालय में विद्यार्थियों के  मानसिक स्वास्थ्य हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने अपने स्वागत उद्बोधन में मानसिक स्वास्थ्य  पर प्रकाश  डालते हुए कहा कि  हमारा मानसिक स्वास्थ्य  अच्छा होगा तभी हम  स्वयं , परिवार तथा देश के लिए कुछ कर पाएंगे।

कार्यक्रम में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ आंचल दीक्षित ने विद्यार्थियों से बात करते हुए अति सरल ढंग से मानसिक स्वास्थ्य और उसके इलाज के बारे में बात की और कहा कि इनका इलाज संभव है शर्त यह है कि आप इस हेतु चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने खासकर छात्राओं से सीधा संवाद किया और महिला सशक्तिकरण पर भी बात की।

नर्सिंग ऑफिसर नागेश्वर राठौर ने मनहित ऐप द्वारा  घर बैठे चिकित्सकों से संपर्क करने की सुविधा के बारे में बताया वहीं उमंग काउंसलर पूजा भट्ट ने छात्राओं से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में बात की। कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण प्रभारी प्रो अनुभा कानड़े ने किया इस अवसर पर प्राध्यापक परिवार एवं बड़ी संख्या में  विद्यार्थी उपस्थित थे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp