आकास संगठन पिपलोदा ब्लॉक में नई कार्यकारिणी का गठन

सैलाना। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन ( आकास ) जिला रतलाम द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2025 बुधवार को 5  बजे पिपलोदा ब्लॉक आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकास की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिला कार्यकारिणी की सहमति से पिपलोदा ब्लॉक से आकास संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रायचंद खराड़ी,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष श्री शंभूलाल डोडियार, ब्लॉक सचिव श्री जगदीश मईड़ा एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री शांतिलाल डोडियार को सर्व सहमति एवं निर्विरोध रूप से चुने गए।

संगठन के विस्तार के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई , बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, छात्र कैरियर मार्गदर्शन, सामाजिक सभा एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई, जिसमें आने वाली 5 अक्टूबर को सरदार राणा पूंजा भील जयंती के दिवस पर रतलाम जिले में आकास संगठन द्वारा पुरखे राणा पूंजा भील जयंती पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में आयोजित आकास के जिलाअध्यक्ष श्री ध्रुव लाल निनामा, आकास जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री विट्ठल बुज, श्री लक्ष्मणसिंह मईड़ा, श्री आर. सी. मईड़ा,श्री मेघराज जी निनामा श्री मानसिंह मईड़ा, श्री किशनलाल चारेल, श्री रमेशचंद्र डोडियार ब्लॉक अध्यक्ष सैलाना, श्री राजेंद्र आर्य, श्री रूपसिंह मईड़ा, श्री जवाहर चारेल, श्री रमेश कटारा, श्री दिनेश माल , श्री कमलसिंह मईड़ा, श्री कारुलाल गणावा, श्री बसंत निनामा, श्री अंकित मईड़ा आदि बड़ी संख्या में आदिवासी कर्मचारी शामिल रहे। समस्त साथियों ने 5 अक्टूबर 2025 सरदार राणा पूजा भील जयंती समारोह एवं सामाजिक सभा में प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल आयोजन के रूप में मनाने का आव्हान किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp