सैलाना। नांदलेटा पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत शाला प्रांगण के सामने सफाई कर एक गार्डन बनाया जिसमें फूलदार व फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नांदलेटा के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंहजी, राजस्व पटवारी शंभुलाल निनामा, पटेल रामेश्वर पाटीदार, सेवानिवृत शिक्षक गोविनदराम परमार, अनिल बैरागी, रामप्रसाद, शाला परिवार से प्राचार्य विट्ठल लाल बुज, बाबूलाल मकवाना, राघवेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह आर्य, अमरुलाल बोस, घनश्याम गायरी, दशरथ वर्मा, राकेश चितावले, राकेश गुप्ता, राहुल निनामा, निश्लेशा वाघव, इशरतजहां, सहायक सचिव ईश्वरलाल परमार तथा बच्चों का विशेष योगदान रहा।

Author: MP Headlines



