नवागत कलेक्टर मिशा सिंह का स्वागत-सम्मान, मानवाधिकार संगठन ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर सौंपा ज्ञापन

“स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से ही समाज होगा सशक्त।” — राजकुमार हरण

रतलाम। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन, जिला रतलाम की ओर से नवागत जिला कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री सिंधु राज के मार्गदर्शन तथा जिला अध्यक्ष राजकुमार हरण के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिले व प्रदेश में संचालित अनेक सोनोग्राफी केन्द्रों एवं दंत चिकित्सकों के क्लिनिकों पर मरीजों और उनके परिजनों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल, प्रतीक्षालय एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। यह स्थिति विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बन रही है, जिसे मानव अधिकारों का उल्लंघन भी माना जा सकता है।

संगठन ने निवेदन किया कि शासन इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करे, ताकि सभी निजी क्लिनिकों और केन्द्रों पर उपरोक्त मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जा सकें तथा जिला प्रशासन नियमित निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार हरण सहित शबाना खान (रतलाम), कनकमल चोरडिया, शैलेंद्र श्रीश्रीमाल, आशीष सकलेचा, प्रतीक लोढ़ा, शैलेंद्र जोशी (सोहनगढ़), एजाजुद्दीन शेख, अदनान शेख (पिपलोदा) एवं अर्जुन दायम उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp