लोकतंत्र में नागरिकों को आवश्यक सेवा पाने का अधिकार है-मंत्री श्री काश्यप

एडिप योजना अंतर्गत 68 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल वितरित

रतलाम 4 अक्टूबर/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क मोटराईज ट्रायसाइकिल/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम 4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। योजना अंतर्गत कार्यक्रम में सहायक उपकरणों हेतु एलिम्को उज्जैन द्वारा जिले के 68 चिन्हांकित हितग्राहियों को मोटराईज ट्राईसाइकिल वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जिस सेवा की आवश्यकता है वह नागरिकों को पाने का अधिकार है, आज इस कार्यक्रम में सभी पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को निःशुल्क ट्रायसिकल दी जा रही है। यह ट्रायसिकल आपको गति प्रदान करने हेतु है। इससे आप अपने जीवन में आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेगे। यह आपको स्वावलंबी बनाने में सहयोगी होगी। आप अपने काम करने में सक्षम हो पायेगे। छूटे हुए दिव्यांगजनो को भी चिन्हित कर लाभान्वित किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर ने कहा कि आप सभी मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का उपयोग कर अपना सामाजिक और आर्थिक विकास करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजना के लिए शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आज इस शिविर में 30 लाख रुपये लागत से यह कार्यक्रम आयोजित कर 68 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्रायसिकल का वितरण किया जा रहा है। जिससे आप अपने दैनिक कार्य करने में सक्षम हो सकेगे।

कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जनपद पंचायत सैलाना अध्यक्ष, बजरंग पुरोहित, हेमंत राहोरी, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई। सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय सेवको को मंच से सम्मानित किया एवं दिव्यागजनो को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं  आभार प्रदर्शन उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp