सैलाना: 15 लाख रुपए की लागत से भव्य विशालकाय भव्य तोरणद्वार बनेगा

श्री कालिका माता मार्ग पर विशाल काय तोरणद्वार निर्माण का भूमि पूजन

सैलाना। सैलाना नगर के प्राचीन श्री कालिका माता मंदिर का तोरणद्वार मुख्य मार्ग शा.क. शाला विद्यालय के समीप श्री कालिका मंदिर जाने वाले मार्ग पर विशालकाय भव्य रूप से बनने जा रहा है। इस गेट तोरण द्वार के निर्माण का उद्घाटन दशहरे पर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला व सैलाना के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत व्दारा भुमिपुजन कर हाथों गेती मारकर कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

15 लाख की लागत से बनने जा रहे इस तोरणद्वार के बनने से नगर के मां कालिका माता मार्ग शुशोभित होंकर मार्ग की सुंदरता में चार चांद लग जायेगा।

नगर परिषद अध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया की इस तोरणद्वार का निर्माण दो सप्ताह के भीतर कार्य आरंभ हो जाएगा, साथ ही तीन महीने में ये भव्य तोरणद्वार नगर में सुशोभित हो जाएगा।

भूमि पूजन में परिषद उपाध्यक्ष सुनीता पाठक,पार्षद मीरा पाटीदार,सलोनी मांडोत,कुलदीप कुमावत,जगदीश पाटीदार, मुकेश पटेल ,राधा बाई काग,कृष्णा चंदेल,पुष्पा राठौड़ , मंगलेश कसेरा,आशा कसेरा,विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत सहित चल समारोह में चल रहे नगरवासी जनप्रतिनिधि परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

गेहलोत ने हाई मास्क लाइट का स्वीच आँन किया

बता दे की नगर परिषद की और से दशहरा कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री प्रभुदयाल गेहलोत स्टेडियम ग्राउंड पर हाई मास्क लाइट भी इस ग्राउंड में लग चुकी है, जिसका भी पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के हाथों हाई मास्क लाइट का स्विच ऑन कर नगर की जनता के बीच जनता को समर्पित किया गया है। इस हाई मास्क लाइट होने से अब सुबह शाम रात्रि इस ग्राउंड में टहलने वाले आमजन व युवाओ को सुविधा होगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp