सांसद अनिता चौहान ने रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले के 8263 विद्युत विहीन परिवारों के लिए 39.79 करोड़ करवाए स्वीकृत

रतलाम 06 अक्टूबर 2025/ लोकसभा चुनाव के दौरान रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान के समक्ष विद्युत विहीन परिवारों की समस्या सामने आई। जिसके लिए मंत्री श्री चौहान ने सभी जगह स्पष्ट वादा किया कि श्रीमती अनिता चौहान के सांसद बनते ही हम प्राथमिकता से विद्युत विहीन परिवारों को घर घर बिजली भिजवाएंगे।

परिणाम स्वरूप आम जनमानस ने बहुमत के साथ सांसद के रूप ने श्रीमती अनिता चौहान को वोट देकर जिताया और कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने भी अपने वादे को पूरा करते हुए रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के विद्युत विहीन 8263 परिवारों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 39.79 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया। इस संबंध में केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल ने सांसद श्रीमती अनिता चौहान को पत्र लिख कर राशि स्वीकृत होने की जानकारी दी।

विद्युत विहीन परिवारों की बनाई सूची, दिया मूर्त रूप

मंत्री सांसद हेल्पलाइन प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव पूर्व ही अपने स्तर से विद्युत विहीन परिवारों की सूची तैयार करवाई। जिसे सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल को 30 जनवरी को पत्र प्रेषित कर संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के विद्युत विहीन परिवारों तक विद्युतीकरण का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय विद्युत विभाग द्वारा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से सर्वे करवाया। जांच उपरांत केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल ने सांसद श्रीमती अनिता चौहान को पत्र प्रेषित कर बताया कि संसदीय क्षेत्र के रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले में 8264 परिवारों के लिए 39.79 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए। जिसके टेंडर होने के साथ कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने कहा कि कार्यों के बाद भी यदि कोई परिवार छूट जाएगा तो उसे भी हम विद्युत विहीन नहीं रहने देंगे। केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की मोहन  सरकार घर घर तक विद्युतीकरण कर बिजली पहुंचाएगी।

कहा कितने परिवार होंगे शामिल
कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्रीमती चौहान के प्रयासों से स्वीकृत उक्त विद्युतीकरण कार्यों हेतु धरती आबा योजना अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में 8263 परिवारों का चयन किया गया। जिसमें रतलाम जिले से 2263 परिवार, झाबुआ जिले से 2590 परिवार एवं अलीराजपुर जिले के 3410 परिवार जो विद्युत विहीन थे, उनके घर घर तक विद्युतीकरण कर कनेक्शन दिए जाएंगे। अलीराजपुर जिले में 3410 परिवारों में से 1551 परिवार आलीराजपुर विधानसभा के होकर इनके लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं वहीं जोबट विधानसभा के 1859 परिवारों के घर विद्युत पहुंचेगी, जिसके लिए 8 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp