डीजे साउंड और अंग्रेजी शराब पर सर्वसम्मति से प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित
सैलाना। सैलाना जनपद के ग्राम पंचायत ठिकरिया के ग्राम उदयपुरिया में सोमवार को पेसा एक्ट अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन सार्वजनिक चबूतरा देवनारायण मंदिर परिसर में किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पेसा एक्ट अध्यक्ष रमेश गामड़ ने की।
ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि ग्राम में होने वाले मांगलिक व विवाह समारोहों में डीजे साउंड और अंग्रेजी शराब के उपयोग से सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश पर पड़ रहे दुष्प्रभावों को देखते हुए इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से ग्राम सभा में पारित किया गया। सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि ग्राम का कोई व्यक्ति इस प्रस्ताव का उल्लंघन करता है, तो उससे अर्थदंड (जुर्माना) वसूला जाएगा, जिसकी राशि ग्राम सभा निर्धारित करेगी।
ग्राम सभा में उपस्थित सचिव कैलाश वसुनिया ने अपने उद्बोधन में शराब सेवन और तेज डीजे साउंड से होने वाले सामाजिक, मानसिक और आर्थिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं सरपंच तोलाराम गामड़ ने ग्रामीणों से सामाजिक अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पेसा मोबिलाइजर जगदीश गामड़ ने पेसा एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए बताया कि यह कानून ग्राम स्तर पर स्वशासन को सशक्त बनाता है और ग्रामवासियों को अपने सामाजिक हित में निर्णय लेने का अधिकार देता है।
ग्राम सभा में प्रमुख रूप से रावजी गामड़ पटेल, मुकेश गामड़, वालु गामड़, शम्भु गामड़, रूगनाथ गामड़, अमरसिंह गामड़, रायचंद गामड़, दिनेश गामड़, धर्मा गामड़, राकेश भगोरा, बबलु भगोरा, भीलजी कटारा, मानसिंग कटारा, प्रकाश कटारा, कन्हैयालाल गामड़, भुरालाल कटारा, मोहन कटारा, प्रभु कटारा, भेरू मुनिया, कालुसिंह मईड़ा, जमना मईड़ा, हिन्दू कटारा, दुलेसिंह कटारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सभा का संचालन सचिव कैलाश वसुनिया ने किया तथा आभार पेसा मोबिलाइजर जगदीश गामड़ ने व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



