सैलाना मासुम मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंडल मार्च निकाला

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा कोल्ड्रिफ कफ सिरफ में मौत का शिकार हुए मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंडल मार्च निकाला।

रतलाम जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में निकला यह केंडल मार्च नगर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ निकला। स्थानीय गणेश मंदिर पर नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक गेहलोत ने कहा कि छिंदवाडा जिले में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरफ से 25 मासूम बच्चो की मौत हो गई है एवं कई बच्चे गंभीर अवस्था में अस्पताल अब भी भर्ती है। किन्तु उक्त कोल्ड्रिफ कफ सिरप किसके आदेशो से क्रय की गई। क्रय करते समय कोल्ड्रिफ कफ सिरफ विस्तृत ड्रग की रिर्पोट जांच या टेस्ट रिर्पोट क्यो न मांगी गई एवं बिना जांच रिर्पोट के ही उक्त कोल्ड्रिफ कफ सिरप को वितरण हेतु भेज दिया गया।

जांच में पता चला की कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लायकाल (डीईजी) मानक से 486 गुना अधिक पाया गया जिससे मासुम बच्चो की मौत का कारण रही है, जिससे छिदंवाडा जिले में 20 मासुम बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई एवं कई गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। जिसके जिम्मेदार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं अधिकारी है। उक्त मासुम बच्चो की मौत के जिम्मेदार होने के नाते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से तत्काल इस्तीफा लेकर कानुनी कार्यवाही की जानी चाहिए। गेहलोत ने मासूमों की मौत के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया।तथा मांग की कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के नाते त्याग पत्र देना चाहिए।

इसके बाद केंडल मार्च पुलिस थाने पर पहुंचा यहां ज्ञापन लेने के लिए कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था तब गहलोत ने ज्ञापन का वाचन करते हुए थाने पर मौजूद हेड कांस्टेबल की राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार,परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला,पार्षद हनी गेहलोत,मंगलेश कसेरा, बद्रीलाल काग फखरी बोहरा काईज भाई,मुस्तफा भाई सैफू भाई ,खोजेमा भाई नगर के बोहरा समाजजन,गणमान्य नागरिक पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp