तीन दिवसीय युवा उत्सव, प्रतिभा प्रदर्शन का उत्तम अवसर है- प्राचार्य डॉ पाटीदार

सैलाना। युवा उत्सव महाविद्यालयीन जीवन में विद्यार्थियों के लिए  प्रतिभा को निखारने और  उसका प्रदर्शन करने का उत्तम अवसर है, इस अवसर का  लाभ उठाकर विद्यार्थियों को प्रत्येक विधा में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करना चाहिए।

उक्त उद्बोधन प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने तीन दिवसीय युवा उत्सव 2025 – 26 के अवसर पर  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दिया। युवा उत्सव प्रभारी प्रो अनुभा कानड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में कुल 22 प्रकार की विधाओं में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक  किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इसमें प्रथम दिवस अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें  रंगोली प्रतियोगिता में  स्नेहा सुजेरा प्रथम , पूजा द्वितीय  तथा दामिनी यादव तृतीय स्थान पर रही। द्वितीय दिवस  आयोजित एकल गायन में  राकेश माल प्रथम, वंदना पाटीदार द्वितीय स्थान पर रही तथा समूह गायन  में तीन समूहों ने भाग लिया जिसमें राकेश माल और उनके साथियों ने प्रथम स्थान  तथा लक्ष्मी बसोड़ और  समूह द्वितीय स्थान पर रहा। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में ख्वाहिश राजावत  प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर हीरालाल गणावा रहे।  मूर्ति शिल्प कला में प्रथम स्थान हीरालाल गणावा ने तथा द्वितीय स्थान राहुल परमार  ने प्राप्त किया। युवा उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में  शिवनारायण पंचेड़ (पक्ष) तथा आर्यन पुरोहित (विपक्ष) में प्रथम रहे। भाषण प्रतियोगिता में  पायल प्रजापत (प्रथम) ,शिवनारायण पंचेड़ (द्वितीय) तथा आर्यन पुरोहित (तृतीय) रहे।

प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अर्जुन परमार (प्रथम), पायल मईड़ा (द्वितीय) तथा राकेश मईड़ा (तृतीय)स्थान पर रहे। समूह नृत्य में बालचंद मईड़ा एवं समूह प्रथम स्थान पर रहे। ये सभी विजेता जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने  शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तर पर विजेता होने की कामना की।

तीन दिवसीय युवा उत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं के  प्रभारी इस तरह रहे। डॉ मंजुला मंडलोई, डॉ हेमलता बामनिया (रंगोली प्रतियोगिता), प्रो. आशा राजपुरोहित (एकल गायन तथा समूह गायन), डॉ डी एस मंडलोई  (पोस्टर निर्माण), डॉ एस एस रावत (मूर्ति शिल्प कला), डॉ बालकृष्ण चौहान (वाद- विवाद), प्रो भूपेंद्र मंडलोई  (भाषण) डॉ अशोक रावत (प्रश्न मंच) एवं डॉ कल्पना जयपाल (समूह नृत्य) तथा डॉ मोनिका आमरे, डॉ अनुप्रिया करोडे़ सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा । अंत में युवा उत्सव प्रभारी प्रो अनुभा कानड़े ने आयोजन की सफलता पर संपूर्ण महाविद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp